पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
42
Oplus_131072

उन्नाव।थाना सफीपुर पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के आरोपी को घटना में प्रयुक्त एक अदद युकेलिप्टस का डंडा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। शोभा पत्नी पप्पू पासी नि0 नयाखेड़ा थाना सफीपुर जनपद उन्नाव द्वारा थाना सफीपुर पर तहरीरी सूचना दी गई कि दिनांक 29.07.2024 को प्रार्थिनी अपने पति के साथ देवगांव में धान लगाने गई थी, जहां से वापस आते समय रास्ते मे राजकुमार उर्फ बउवा पुत्र गोकुल, शैलेन्द्र व धीरेन्द्र पुत्रगण राजकुमार निवासी दाराबनगर थाना सफीपुर जनपद उन्नाव द्वारा धान लगाने को मना करने के कारण हमारे साथ मारपीट की गई तथा मेरे पति के सिर पर लाठी से वार किया, जिससे पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सफीपुर मु0अ0सं0 204/24 धारा 126(2)/115(2)/352/351(3) बीएनएस व 3(2)(5(1)) एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया। दौराने इलाज घायल की मृत्यु हो जाने पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 105 बीएनएस की वृद्धि की गई। दिनांक 02.08.2024 को अभियुक्त राजकुमार उर्फ बउवा पुत्र गोकुल नि0 दाराबनगर थाना सफीपुर जनपद उन्नाव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा आज दिनांक 08.08.2024 को थाना सफीपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त धीरेन्द्र यादव पुत्र राजकुमार यादव उर्फ बउवा निवासी ग्राम दाराबनगर थाना सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र 22 वर्ष को प्रयुक्त एक अदद यूकेलिप्टस डण्डा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here