काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वर्षगांठ के अवसर पर शताब्दी महोत्सव का 9 अगस्त को होगा आयोजन

0
45
Oplus_131072

उन्नाव।बुधवार को जिलाधिकारी उन्नाव गौरांग राठी ने जानकारी दी है कि काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्ष गांठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अन्तर्गत 09 अगस्त 2024 से 09 अगस्त 2025 तक विभिन्न गतिविधियों के साथ वर्ष पर्यन्त जनसहभागिता के साथ कार्यक्रमों का आयोजन शहीदों को नमन करते हुए गरिमामयी ढंग से सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने बताया है कि काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्ष गांठ के शुभारम्भ के अवसर पर किशोर एवं युवाओं के सहयोग एवं सहभागिता से आयोजन को सफल बनाए जाने हेतु बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा तकनीकी/प्राविधिक शिक्षा, व्यवासियक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सरकारी एवं निजी संस्थानों के अधिकारियों/कर्मचारियों/शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सम्पूर्ण सहभागिता एवं सहयोग प्रदान किया जाना अनिवार्य है। इन संस्थानों के सहयोग से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चित्र कला/पेटिंग प्रतियोगिता, सुलेख एवं निबन्ध प्रतियोगिता, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा। जिसके लिए जनपद एवं राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के लिए जनपद स्तरीय समिति तथा पुरस्कार चयन समिति का गठन किया जा चुका है। इन प्रतियोगिताओं में जनपद स्तर पर प्रथम को रू0 10,000, द्वितीय को रू0 7,500, तृतीय को रू0 5,000 एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में रू0 1,000 प्रदान किए जाएंगे।उन्होंने कहा है कि मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय पाॅलिटेक्निक एवं राजकीय औद्योगिक संस्थान तथा प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से काकोरी ट्रेन एक्शन महोत्सव के अन्तर्गत प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी। इसके अतिरिक्त काकोरी ट्रेन एक्शन के घटना क्रम से अवगत कराया जाना, सेवा समर्पण, स्वच्छता अभियान, पौध रोपण, राष्ट्र धुन एवं ब्रास बैण्ड का वादन तथा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here