नर्वल। रोटरी क्लब कानपुर द्वारा नर्वल तहसील के अंतर्गत बौसर स्थित उषा पॉपुलर शिक्षा संस्थान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करते हुए विद्यालय को फोटो कॉपी की मशीन एवं पेपर दिए।
रोटरी क्लब सदस्यों ने स्कूल प्रागंण में विभिन्न प्रजातियों के 21 पौधे लगाए।अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास ही उनकी प्रथम प्राथमिकता है। क्लब ट्रेनर सुशील चक ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को गांव के बच्चों के विकास के लिए भी कार्य करना चाहिए।कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजीव पांडे ने बताया कि विद्यालय को विद्यार्थियों के लिए फोटो कॉपी कराने जाना पड़ता था जिसमें काफी समय लग जाता था। फोटो कॉपी मशीन से अब विद्यालय एवं छात्रों को भी हो रही कठिनाइयों से निजात मिलेगी। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर रजत त्रिवेदी ने फोटो कॉपी मशीन इंस्टॉल करके तथा प्रिंट भी निकाल कर दिखाया। तत्पश्चात कंप्यूटर से संबंधित सभी प्रकार की सेवाएं निशुल्क प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।इस अवसर पर शिक्षक संघ के पदाधिकारी अध्यापक गण और छात्र मौजूद रहे।