खागा,फ़तेहपुर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार खागा अधिशासी अधिकारी श्रीमती देवहूति पांडे ने आज बुधवार को जीटी रोड, पक्का तालाब, नवबस्ता रोड़, पिंक शौंचालय आदि की साफ सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जीटी रोड में एक तरफ की नाली साफ मिली वहीं दूसरे साइड की नाली सफाई हेतु मौके पर मिले कर्मचारियों व सफाई नायक को चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि दूसरे साइड की नाली की सही तरीके से साफ सफाई करें ताकि नगर में जल भराव जैसी स्थित न पैदा हो । अधिशासी अधिकारी ने नगर की सड़को पर अत्रिक्रमण किये हुये दुकानदारों को चिन्हित करते हुये उन्हें सड़क पर किये गये अत्रिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए ।
नगर पंचायत द्वारा नगर क्षेत्र में एनाउंसमेन्ट करवाते हुये दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि दुकानदार अपने द्वारा किया गया अत्रिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा अत्रिक्रमण मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।