हुसैनी सदाओं के बीच मनाया गया बीसवां मोहर्रम ताजिया व अलम निकालकर कर्बला के मंज़र को किया याद

0
46
Oplus_131072

फतेहपुर। हज़रत इमाम हुसैन समेत तमाम शहीदों की शहादत को याद कर मनाये जाने वाले माहे मोहर्रम के बीसवें दिन तेलियानी विकास खंड के ग्राम सनगांव व शहर के मोहल्ला अरबपुर में बीसवाँ मोहर्रम ग़में हुसैन मनाया गया। जिसमें नौहख्वानी के बीच ताजिये व अलम का जुलूस निकाले गए। ताज़िया जुलूस में युवाओं के अलावा बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओ ने पहुंचकर कर्बला के शहीदों को याद करते हुए जमकर मातम किया। सनगांव में इमामबाड़ा से ताज़िया उठने के बाद अपने कदीमी मार्गां से होते हुए ग़ांव के तयशुदा स्थानों पर पहुंचा। जहां लोगों ने कर्बला के शहीदों के नाम पर बिस्किट, शर्बत, चाय आदि का लंगर किया। वहाँ ताज़िया दारो से बात करने पे बताया हम लोग संगाव में बिस्वा कम कम 14 वर्षों से मनाया जा रहा है इस दौरान नौहा ख्वानों द्वारा

सनगांव में बीसवां मोहर्रम पर निकले ताजिए।

कर्बला के मंज़र का अपने नौहा के माध्यम से ज़िक्र किया गया तत्पश्चात निर्धारित रुट से होते हुए ताजिया कर्बला पहुंचकर दफ़्न किया गया। बीसवां मोहर्रम के जुलूस को देखने के लिए महिलाओं ने आसपास के मकानों व दुकानों छतों का सहारा लिया। इस दौरान अनेक दुकानें लगी थी। मेले में महिलाओं बच्चों ने जमकर खरीदारी की। जुलूस की भीड़ को देखते हुए पुलिस के जवान तैनात रहे। इस मौके पर मो. उमर, निज़ाम, अनस, मो. जीशान, मो. फरहान, मोईन, मो. आतिब आदि रहे। इसी तरह शहर के मोहल्ला अरबपुर के बंसत कालोनी में भी बीसवाँ मोहर्रम मनाया गया जिसमें युवाओ ने नौहख्वानी के बीच अलम व ताजिया रखकर ग़में हुसैन मनाया। बिस्किट, खीर, आदि के लंगर भी किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here