आंख में मिर्च झोंक बाईक सवार बदमाशों ने व्यापारी से लूटे 45000, पुलिस जांच में जुटी

0
48
Oplus_131072

संवाददाता घाटमपुर।साढ़ थाना क्षेत्र सतरौली गांव किनारे, बाइक सवार पांच बदमाशों ने व्यापारी की आंख में मिर्च झोंक 45000 रुपए की नगदी लूट कर फरार हो गए, पीड़ित व्यापारी ने साढ़ पुलिस से मामले की शिकायत की है,साढ़ पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस आस पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

घटना की जानकारी देते व्यापारी दीप कुमार त्रिवेदी।

साढ़ थाना क्षेत्र के भेलसा गांव निवासी दीप कुमार त्रिवेदी ने बताया कि वह जर्दा व्यापारी है। क्षेत्र में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में जर्दा की दुकान लगाते है। इसके साथ ही उनके पास एक पान मसाला की एजेंसी हैं। बुधवार को पतारा कस्बा में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में वह जर्दा बेचने गए थे। शाम को दुकान बढ़ाकर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह साढ़ थाना क्षेत्र के सतरौली गांव किनारे स्थित बंबा के पास पहुंचे ही थे, बाइक सवार बदमाशो ने उनके आंख में मिर्च झोंक दी। आंख में मिर्च लगने से वह बाइक खड़ी करके रुक कर,अंगौछे से अपनी आंख को पोंछने लगे। इसी दौरान उनके पास आए बाइक सवार दो बदमाशों ने पूछा अंकल क्या हुआ। हम लोग साफ कर दें इस पर व्यापारी ने कहा कि तुम लोग दूर जाओ पहले मिर्च डालते हो फिर साफ करने आते हो। इसके बाद बदमाश बाइक की हैंडल में टंगे झोले में रखे 45000 रूपए लूटकर भाग निकले। जब वह घर पहुंचे और झोले को उतारकर घर में रखा। कुछ देर बाद जब रुपए को सुरक्षित रखने के लिए झोले को खोला तो उसमें रुपए गायब थे,तब उनके साथ हुई लूट की जानकारी हुई। व्यापारी ने साढ़ थाने में की घटना की तहरीर दी है। साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। जांच पड़ताल की जा रही है। आस पास के सीसी टीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here