सरसौल,कानपुर।विकाश खंड में विकास खंड अधिकारी के द्वारा पेंशन कैंप का विशाल आयोजन किया गया जिसमें समाज कल्याण, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहें कैंप में समाज कल्याण के 250 लाभार्थी तथा निराश्रित महिला पेंशन 158 लाभार्थी तथा दिव्यांग पेंशन 04 लाभार्थी सभी प्रपत्रों के साथ पहुंचकर पेंशन संबंधित समस्या का संशोधन कराया वही लाभार्थियों कि समस्याओं के निस्तारण हेतु आधार कार्ड, बैंक खाता, और मोबाइल नंबर प्राप्त कर छायाप्रति कि गई।
सरसौल विकास खंड अधिकारी निशांत राय के द्वारा बताया गया की पेंशन संबंधित समस्याओं को लेकर आए हुए लाभार्थियों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा वही समाज कल्याण विभाग द्वारा और खंड विकास अधिकारी और प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण तोमर कि उपस्थिति में 19 दिव्यांग लाभार्थियों को दिव्यांग ट्राई साइकिल वितरित की गई,ट्राई साइकिलों को पाकर दिव्यांगों के चेहरे पर साफ खुशी दिखाई पड़ रही थी