संवाददाता,घाटमपुर।सड़क पार कर रहे युवक को कुचल दिया। हादसे में किसान की, मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। किसान ट्रक में फंसा पचास मीटर तक रगड़ता चला गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुगल रोड पर जाम कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों व परिजनों शांत कराकर जाम खुलाकर यातायात बहाल कराया है।
थाना क्षेत्र रेउना के दुबई गांव निवासी रामसिंह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पत्नी भूरी देवी अपने बेटे सौरभ के साथ घर पर थीं किसान राम सिंह शाम को घर से दवा लेने के लिए निकला था। श्रीनगर गांव के पास पहुंचते ही भोगनीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने किसान को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में रामसिंह की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद रामसिंह का कुर्ता ट्रक में फंस जाने से सड़क पर घसिटकर किसान के शव के चीथड़े उड़ गए! घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुगल रोड पर जामकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण एसडीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे ग्रामीणों की मांग थी कि मुगल रोड पर ब्रेकर बनवाया जाए। तब तक मुगल रोड पर ब्रेकर नही बनवाया जायेगा। तब तक हाइवे से किसान रामसिंह के शव को नही उठने दिया जाएगा, मुगल रोड पर दोनों तरफ10 किमी. जाम लग गया। मौके पहुंची रेउना के अलावा साढ़,सजेती, घाटमपुर, पुलिस जाम की स्थितियों का जायजा लेती रही, हादसे के बाद ट्रक छोड़ने का आरोप ग्रामीण पुलिस पर लगा रहे थे, जिस पर घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक पकड़ लिया गया है लगभग 3 घंटे में पुलिस ने ग्रामीणों व परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पी एम के भेजा कानपुर ग्रामीणों के शांत कराकर पुलिस ने जाम खुलवाया हादसे के बाद जाम में तीन घंटे से फंसे वाहन चालक जल्दबाजी में उल्टा सीधा घुसते देख मौजूद पुलिस ने मुगल रोड पर जल्दबाजी घुसे वाहन चालकों को चेतावनी देकर यातायात सामान्य कराया, रेउना इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रक पकड़ लिया गया है शव पी एम के लिए भेजा गया है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जायगी।