उन्नाव।फतेहपुर चौरासी क्षेत्र की ग्रामपंचायत में प्रधान पद के लिए कराया उपचुनाव शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।बीते छह माह पूर्व ग्रामप्रधान की आकस्मिक मौत से ग्रामपंचायत में प्रधान पद रिक्त था।ग्राम पंचायत के पैंसठ फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मैदान में तीन प्रत्याशियों की किस्मत मत पेटियों के हवाले कर दी है।
विकास खंड फतेहपुर चौरासी की ग्राम पंचायत दबौली में बीते लगभग छह माह से रिक्त पड़े प्रधान पद के लिए मंगलवार को कराया गया उप चुनाव शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत के प्रधान अजीत तिवारी का गत जनवरी माह में प्राण घातक बीमारी के चलते निधन हो गया था।ग्राम पंचायत में मंगलवार को उपचुनाव के लिए बनाए गए पांच बूथों पर ग्रामपंचायत के कुल तीन हजार अट्ठानबे मतदाताओ में से दो हजार उन्तीस मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रधान पद के लिए चुनाव मैदान में तीन प्रत्याशियों भाग्य का भाग्य मत पेटियों के हवाले कर दिया है।मंगलवार को संपन्न हुए उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत लगभग साढ़े पैंसठ फीसदी रहा। उप चुनाव में ग्रामपंचायत वृद्ध एवं
असहाय मतदाताओं को उनके परिजन तथा प्रत्याशियों के समर्थक गोद में उठा कर बूथ तक ले गए।
उप चुनाव में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार दलबल के साथ मतदान केन्द्र पर मौजूद रहे।