गोकुल बाबा मंदिर महा शिव पुराण कथा सुनने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

0
90
Oplus_131072

उन्नाव।श्री आदि गुरु वैदिक सेवा संस्थान और एवम श्री गोकुल बाबा मंदिर समिति के तत्वावधान में पंचम शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन महादेव के पूजन, सनातन के उत्थान और सनातनी अनुष्ठानों के द्वारा उन्नति मार्ग प्राप्त करने का ज्ञान कराया गया।राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता शैवाचार्य प्रशांत प्रभुदास जी महाराज ने अपना जीवन सनातन संस्कृति के प्रसार में लगाने की बात कही। उन्होंने कहा की पहले कई मंदिर खली पड़े रहते थे, वहां कोई नहीं जाता था कोई पूजा नहीं करता था, लेकिन अब श्रद्धालुगण नियमित रूप से मंदिर जाते हैं और भगवान शिव को जल एवं बेल पत्र अर्पित करते हैं। एक श्रद्धालु के पत्र में लिखा था “पहले माँ अपने बच्चों को स्कूल लेने जाती थी तो गार्डन घुमा कर लाती थी पर अब अपने बेटों को मंदिर ले जाती हैं। उन्होंने कहा कि आज सनातन धर्म के प्रति लोग जागरूक हुए हैं अब लोगों में धर्म के प्रति आस्था जगी है। उन्होंने कहा कि महादेव की भक्ति करें सिर्फ वही है जो आपका भविष्य तय करते हैं। शंकर भगवान का भजन करें वही दुनिया का भविष्य तय करते हैं।

कथा आजमान देवी प्रसाद साहू, हरि प्रसाद साहू, श्रीमती संतोष साहू, धीरज सिंह, विक्रम सिंह, नीलम त्रिपाठी, निशीथ निगम, राधा निगम, डॉ सुषमा सिंह, श्रीमती लीलावती, संतोष तिवारी, कथा अध्यक्ष अधिवक्ता राजेश त्रिपाठी व श्रीकांत शुक्ला मुकुल, व्यवस्थापक कथा जितेन्द्र सिंह(अन्नू), संरक्षकों कमल वर्मा, संजय राठी, ललित मिश्रा, अवधेश मिश्रा, सरिता सिंह, वंदना सिंह, दीपाली सिंग, इंद्र मणि मिश्रा एडवोकेट, अभिषेक शुक्ला, संजय त्रिपाठी, अनिल गुप्ता, संजय शुक्ला, दिव्या शुक्ला, शोभा पांडेय, उमा शुक्ला, चंद्रप्रकाश बाजपाई, ओम प्रकाश सोनी, कुलदीप सिंह, कुँवर बहादुर सिंह, रवि प्रकाश सिंह, कौशल किशोर यादव, संतोष दीक्षित, मनोज सिंह आदि ने पूजन आरती में भाग लिया। संयोजक डॉक्टर मनीष सिंह सेंगर ने मंच से सहयोगियों का परिचय कराते हुए उनको महाराजश्री से आशीर्वाद दिलाया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here