सोमवार उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गंगा तट पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान

0
59
Oplus_131072

उन्नाव।सावन के तीसरे सोमवार पर उन्नाव में गंगा तट पर हजारों की संख्या में भक्तों ने पवित्र स्नान किया। इनमें महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की संख्या भी काफी रही। भोर से ही लोगों का तांता लगना शुरू हो गया था और अब तक स्नान का सिलसिला जारी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर पुलिसकर्मियों और गोताखोरों की तैनाती की गई है। दूर-दराज से चलकर आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगातार लगा रहा। “हर हर गंगे”, “ऊं नमः शिवाय” के जयकारों से गंगा के समस्त घाट गूंजते रहे। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मां गंगा का पूजन किया और नगर के शिव मंदिरों में माथा टेका। मां गंगा और भगवान शिव से सुख और समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पंडों से सत्यनारायण की व्रतकथा सुनकर अन्न-धन का दान दिया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने मेले का भी लुत्फ उठाया।

युवक-युवतियों और महिलाओं ने जरूरत की सामग्री की खरीदारी की। गंगा तटों पर उमड़ी भीड़ की सुरक्षा में पुलिस बल सुबह से ही मुस्तैद रहा। गोताखोर भी मौजूद रहे। उधर, परियर गंगातट पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने बाबा बलखंडेश्वर मंदिर और जानकी कुंड आश्रम के मंदिरों में जलाभिषेक कर परिवार की मंगल कामना की। मिश्रा कालोनी घाट, बालू घाट, आनन्द घाट, गंगा विशुन घाट, शिव बाबा घाट, पक्का घाट, कच्चा घाट, पुल के नीचे के घाट, हनुमान घाट और जाजमऊ के चंदन घाट समेत गंगा के तमाम तटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। यहां आने वालों में अजगैन, हरौनी, बीघापुर, रायबरेली, बालामऊ और लखनऊ आदि दूर-दराज क्षेत्रों के श्रद्धालु शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here