रफ्तार का कहर जारी कंटेनर में पीछे से घुसी कार दो की मौत

0
38
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। आज सुबह तेज रफ्तार कार आगे चल रहे कंटेनर के पीछे जा घुसी। हादसे में कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और कार सवार एक सरकारी चिकित्सक और चालक दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची यूपीडा रेस्क्यू टीम और पुलिस ने कार से दोनों शव निकाल कर यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कार लखनऊ से आगरा की ओर जा रही थी। तभी सुबह करीब साढ़े छः बजे ग्राम सिरधर पुर के सामने तेज रफ्तार कार पहले से ही साइड की लेन पर आगे चल रहे कंटेनर के पीछे घुस गई। हादसे में कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और चालक तथा उसका साथी कार की केबिन में फंस गए। एक्सप्रेसवे से गुजर रहे यात्रियों की सूचना पर पहुंची यूपीडा रेस्क्यू टीम और पीतमपुरा चौकी पुलिस ने आनन-फानन कार के शीशे तोड़कर घायलों को क्षतिग्रस्त केबिन से बाहर निकाला और उन्हें यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर एक मृतक की जेब से मोबाइल और आधार कार्ड आदि मिले हैं। जिनके जरिए एक मृतक की शिनाख्त रामनिवास 46 वर्ष पुत्र बुधई राम निवासी कस्बा खलीलाबाद जिला संत कबीर नगर के रूप में हुई है और वह जनपद सिद्धार्थ नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौली में चिकित्सक के पद पर तैनात थे। जबकि दूसरे मृतक की शिनाख्त चालक सुफियान 40 वर्ष पुत्र मोहम्मद फारूक निवासी बड़ी सरौली खलीलाबाद संतकबीरनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मोबाइल से मिले नंबर पर मृत चिकित्सक की पुत्री मोनिका को घटना की सूचना दे दी गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here