उन्नाव।फतेहपुर चौरासी नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अस्पताल और ब्लॉक के संयुक्त द्वार पर वृक्षारोपण किया है।इन कार्यकर्ताओं का मानना है कि द्वार पर छाया का कोई इंतजाम नहीं है,जब पेड़ तैयार हो जाएगा तो लोग छाया में आकर विश्राम कर सकेंगे।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी के सामाजिक कार्यकर्ता मशरुर अहमद, पंकज सिंह, सुनील राठौर, मोतीश,असगर अली आदि कार्यकर्ताओं नें मिलकर ब्लॉक कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संयुक्त द्वार पर पकरिया के एक पेड़ का रोपण किया है। इन लोगों का मानना है कि उक्त स्थान पर छाया की कोई व्यवस्था नहीं है और जब यह पेड़ तैयार हो जाएगा तो लोग इसकी छाया में बैठकर आराम कर सकेंगे। और गर्मी धूप से उन्हें राहत मिलेगी।