उन्नाव।भार वाहनों पर दर्जनों सवारियां बैठाकर जा रहे छह वाहनों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 47000 का जुर्माना लगाते हुए चालान काट दिया गया जिससे तमाम वाहन चालकों में हड़कंप की स्थित बनी रही।
ज्ञात हो पवित्र सावन माह के सोमवार के अवसर पर बड़ी संख्या में भार वाहनों में भरकर सवारियां ढोने का क्रम सुबह से ही तेजी के साथ चल रहा था सोमवार को शाम पहर कोतवाल बांगरमऊ राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हरदोई उन्नाव मार्ग पर सरकारी अस्पताल के सामने दर्जनों सवारियां बैठाए तीन पिकअप लोडर व तीन ट्रेक्टर ट्रालियों सहित कुल छह वाहनों का चालान कर 47000 का जुर्माना लगाया गया।
ज्ञात हो उक्त सभी वाहनों से भगवान शिव के दर्शन कर श्रद्धालु घरों को लौट रहे थे तभी पुलिस कार्यवाही की गई जिससे कार्यवाही के समय सैकड़ो सवारियां रोड पर इधर उधर भटकती रही।