उन्नाव।बीते छह माह से रिक्त पड़े प्रधान पद के लिए हो रहे पुनर्मतदान के लिए शाम को पोलिंग पार्टियां अपने अपने पोलिंग बूथो पर पहुंच गई। वहीं एसडीएम सफीपुर तथा सीओ सफीपुर ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
विकास खंड फतेहपुर चौरासी की ग्राम पंचायत दबौली में बीते लगभग छह माह से रिक्त पड़े प्रधान पद के लिए मंगलवार को पुनः मतदान होना है।बताते चले कि गत जनवरी माह में ग्राम पंचायत दबौली के प्रधान अजीत तिवारी का निधन हो गया था।वह प्राण घातक बीमारी से ग्रसित थे।ग्राम पंचायत में मंगलवार को पुनः मतदान के लिए पांच पोलिंग बूथ बनाए गए है जिसके लिए सोमवार को खंड विकास अधिकारी ने अनिल सिंह की मौजूदगी में ब्लाक मुख्यालय से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। वहीं शान्ति पूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन भी सतर्क है।सोमवार शाम को उपजिलाधिकारी सफीपुर तथा क्षेत्राधिकारी सफीपुर माया राय ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।