उन्नाव।फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र गांव तोरना में रबिवार को मवेशी चराने गए एक वृद्ध की गंगा में डूब कर मौत हो गई।सोमवार को उसका शव ग्राम धन्नापुरवा के पास पानी में उतराता मिला है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव तोरना में रबिवार को गांव निवासी रामकुमार उम्र लगभग साठ वर्ष अपने मवेशी चराने गंगा की धारा पार गए थे। किंतु वापसी में वह गंगा की वह धारा पार नहीं कर सके और वह पानी में डूब गए। ज़ब देर शाम तक वह वापस घर नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन शुरू हुई। किंतु पूरी रात उनका कहीं पता नहीं चला। सोमवार को सुबह भी ज़ब उनकी खोजबीन की जा रही थी तो धन्नापुरवा गांव के निकट उनका शव धारा के पानी में पडा मिला। जिसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।और यह सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। रामकुमार की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।