कृतिदेव यहां डीएम के निरीक्षण में विभागों में मिले बाहरी व्यक्ति, एफआईआर के निर्देश,आरआरके व एआरके को कड़ी फटकार लगाकर एडीएम को विभागीय कार्रवाई करने के दिए निर्देश,नगर पालिका में अनुपस्थित मिले कई कर्मचारी, वेतन रोकने की हिदायत

0
45
Oplus_131072

फतेहपुर। जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने कलेक्ट्रेट स्थित रिकार्ड रूम रजिस्ट्रार कार्यालय, एसओसी कार्यालय, उप निबंधक कार्यालय डूडा, कार्यालय नगर पालिका परिषद सदर का आकस्मिक निरीक्षण किया। रिकार्ड रूम के अन्दर अधिवक्ताओं व बाहरी व्यक्तियों के पाए जाने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। आरआरके दिनेश सोनी व एआरके सुभाष त्रिपाठी को कड़ी फटकार लगाते हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी को इन दोनो के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए। तीन बाहरी व्यक्तियों लवलेश पुत्र रूद्रपाल, निवासी हरिहरगंज, आशुतोष पुत्र रामसागर निवासी पटेल नगर एवं अभिषेक पुत्र रामसागर निवासी पटेल नगर अवैध रूप से पाए गए। लवलेश एवं अभिषेक फोटोकॉपी मशीन के पास गोपनीय अभिलेखों से छेड़छाड़ करते हुए

नगर पालिका व उप निबंधक कार्यालय का निरीक्षण करतीं डीएम सी. इन्दुमती।

व आशुतोष द्वारा नकल बनाए जाने हेतु गोपनीय अभिलेखों एवं नकल रजिस्टर पर भी छेड़छाड़ करते हुए पाया गया। जिस पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। साथ ही अरेंजर खागा पर भी विभागीय कार्यवाही करने को कहा। बिंदकी तहसील से संबद्ध चपरासी राजेश के साथ बाहरी व्यक्ति बड़कू भी पाया गया। इन दोनो पर भी कार्यवाही करने को कहा। इस दौरान उन्होंने रिकार्ड रूम के सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता की जांच की एवं सभी पत्रावलियों के रख रखाव को देखा। अपर उप जिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करे कि महत्वपूर्ण सरकारी पत्रावलियों के साथ कोई छेड़छाड़ न हो तथा कोई भी बाहरी व्यक्ति रिकार्ड रूम में अन्दर न घुसने पाए। इसके पश्चात उन्होंने एआईजी स्टांप व चकबंदी कार्यालय का निरीक्षण किया। सभी पटल सहायकों से परिचय व कार्य की जानकारी ली। आज हुई रजिस्ट्रियों को भी देखा। निर्देशित किया कि कोई भी बाहरी व्यक्ति अनावश्यक रूप से कार्यालय में न बैठे और पटल सहायक अपने पटल पर समय से बैठकर पारदर्शिता के साथ कार्य करे। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पटल सहायकों से उनके कार्य के बारे में जानकारी की। साथ ही सर्वेयर पद के कर्मचारी गैर जनपद के कार्य करते हुए पाए गए जिस पर जिलाधिकारी ने सर्वेयर पद पर तैनाती की पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में बिना अनुमति के बाहरी व्यक्ति न प्रवेश करने पाए साथ ही प्राइवेट लोगो से कार्य न कराए। सभी पटल सहायक अपने कार्यों को जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता से करे। नगर पालिका परिषद सदर के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, सफाई जल कल, कर अनुभाग, प्रकाश अनुभाग, पीएम स्वनिधि अनुभाग आदि को देखा। साथ ही मौके पर उपस्थित आवेदकों से जानकारी किया कि कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है या नहीं, जिस पर पीएम स्वानिधि के आवेदक ने बताया कि पटल सहायक तौसीफ हमारा कार्य नहीं कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने स्वयं पटल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करायी। जिसमे आवेदक का आधार मोबाइल नम्बर से लिंक न होने के कारण ओटीपी प्राप्त नहीं हो पाया। उन्होंने आवेदक से कहा कि अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करा लें ताकि योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों रामगोपाल पाण्डेय, अजहर हुसैन, विजय कुमार, राजेश कुमार गौड़, इरफान अली सिद्दीकी का स्पष्टीकरण लेते हुए वेतन रोकने के निर्देश संबंधित को दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, अपर उप जिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी सहित संबंधित उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here