कानपुर। रोटरी क्लब न्यू कानपुर के तत्वावधान में रनिया स्थित एक फैक्ट्री में वृक्षारोपण किया गया जिसमें लगभग 100 पौधे लगाए गए। सभी सदस्यों ने वृक्षारोपण किया। इन वृक्षों की देखभाल फैक्ट्री के द्वारा ही की जाएगी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन संगीता गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण असंतुलन को देखते हुए क्लब द्वारा अनेक स्थानों पर पर वृक्षारोपण करते हुए क्लब द्वारा लगभग 5000 संरक्षित पौधों को लगाने का भी संकल्प लिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि क्लब द्वारा फॉरेस्ट भी लगाया जाएगा जिसमें प्रत्येक सदस्य की वर्षगांठ एवं मैरिज एनिवर्सरी के अवसर पर भी एक-एक पौधा लगाया जाएगा। तत्पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम विषय पर एक क्विज भी आयोजित की गई जिसमें *वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ* विषय पर एक रैली भी निकाली गई।
इस अवसर पर रो०प्रमोद गुप्ता,रो०संगीता गुप्ता,रो० डा.0जी एस निगम,रो०प्रो०नवीन मोहिनी निगम,रो०पंकज गुप्ता,रो०अनुराग गुप्ता,रो०प्रीति गुप्ता,रो०सचिन गुप्ता,रो०शिखा गुप्ता,रो०राजीव मेहता,भावना मेहता,रो०कीर्ति ओमर,रो०रोहित ओमर,रो०कामनाओमर,रो०विकास ओमर,रो०स्वेत गुप्ता,रो०मोनी गुप्ता गुप्ता,रो०निधि गुप्ता,रो०प्रदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे।