उन्नाव।जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष आरती वाजपेई के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत आपूर्ति की ध्वस्त व्यवस्था के संबंध में महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट महोदय को दिया।
आरती वाजपेई ने कहा कि अघोषित विद्युत कटौती से आम जनमानस,किसान,कामगार और विद्यार्थी काफी परेशान हो रहे हैं और उद्योग धंधों पर पर बड़ा प्रभाव पड़ रहा है। किसानों को सिंचाई करने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
विद्युत व्यवस्था को तत्काल सुधारने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में आशीष त्रिपाठी,अरुण कुशवाहा,कृष्ण पाल सिंह यादव,कमल तिवारी, दिनेश शुक्ला,चंद्र प्रकाश शुक्ला,अनवर खुर्शीद,राजीव रत्न राजवंशी, शिवकरण सिंह,ओम कांत पांडे,युसूफ फारूकी, सुयश बाजपेई,तन्मय श्रीवास्तव,रमेश चंद्र अवस्थी आदि लोगों उपस्थित रहे।