सरसौल,कानपुर।सरसौल ब्लॉक सभागार में वृद्धा पेंशन/विधवा पेंशन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से संबंधित प्राप्त हो रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 7 अगस्त 2024 दिन बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विकासखंड सरसौल के सभागार में संजय कुमार गुप्ता सहायक विकास अधिकारी- स0क0 द्वारा विशेष अभियान चलाकर पेंशन संबंधित प्रकरणों का निस्तारण कार्यक्रम चलाया जाएगा।
सरसौल विकास खंड अधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव को डुग्गी पिटवा/मुनादी कराकर व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश जारी किया गया है
लाभार्थियों कि पेंशन संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए
पेंशन संबंधित समस्या के साथ लाभार्थी अपने साथ संबंधित दस्तावेज आधार कार्ड कि एक फोटो कॉपी, एक बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटो आदि अभिलेख लेकर विकाश खंड सरसौल सभागार में निर्धारित तिथि पर लेकर पहुंचे जहां पेंशनरो कि समस्या का निदान किया जाएगा।