जर्जर तारो के सहारे दौड़ रही बिजली,खंभों से गायब बॉक्स,घटिया तार लगाकर ठेकेदारो ने की खानापूर्ति

0
59
Oplus_131072

अमौली,फतेहपुर।ग्रामीण क्षेत्रो में भीषण गर्मी में इन दिनों बिजली की रोस्टर कटौती से और जर्जर केबल तारों के सहारे बार बार खंभों से शार्ट सर्किट होकर टूट रहे केबल से ग्रामीण परेशान होकर गर्मी से जूझ रहे है तो वही दूसरी तरफ सरकार ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे और शहरी क्षेत्रो में 24 घंटे बिजली देने का दावा कर रही जिसे विभागीय अफसर सरकार की मंशा के खिलाप कार्य करके उनके निर्देशो को पलीता लगाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है।एक ऐसा ही मामला फतेहपुर जनपद के अमौली विकास खण्ड के ब्लॉक मुख्यालय कस्बे का सामने आया है।जहाँ कस्बे में दस हजार से ज्यादा आबादी के कस्बे वासी बिजली की लगातार कटौती से गर्मियों में बिजली कटौती से एक बड़ी समस्या का सामना कर रहे है।ग्रामीणों ने बताया की अमौली कस्बे में हर रोज बिजली की रात्रि में कटौती के कारण रात रात भर सोना दुस्वार हो रहा है इसके आलावा बिजली की किल्लत से पानी की भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। इसकी मुख्य वजह ग्रामीणों ने बताया की विभागीय अफसर व ठेकेदार द्वारा मिली भगत कर खंभों में डाले गए केबल तार घटिया व प्रत्येक खंभों में बॉक्स न लगाये जाने के कटिया फ़ांस कर प्रत्येक घरों में बिजली दौड़ रही है।जिसके कारण शार्ट सर्किट से बार बार फाल्ट होंने के कारण बिजली कटौती की समस्या लगातार बनी हुई है जिसकी शिकायत नजदीकी बिजली उपकेन्द्र में करने के बाद भी नही सुधरी हुई है।

इस बावत स्थानीय जेई हरिकेश ने बताया है केबल बदलने लायक हो गए है जल्द ही समस्या का निस्तारण कराया जायेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here