श्री जागेश्वर मंदिर में प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन

0
93
Oplus_131072

कानपुर। श्री जागेश्वर महादेव प्रबंधक सभा(रजि.) द्वारा नवाबगंज स्थित श्री जागेश्वर मंदिर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि 5 अगस्त 2024 सोमवार को समय दोपहर 2:00 से सांयकाल तक दंगल होना सुनिश्चित हुआ है। यह जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान प्राण श्रीवास्तव द्वारा प्रदान की गई।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि यह 306 वर्ष पुराना दंगल है जो कि 1718 सन में शुरू हुआ था और आज तक निरंतर चल रहा है, इस दंगल अखाड़े में महिला एवं पुरुष पहलवान आकर जोर आजमाइश करते हैं। इस बार 135 महिला और पुरुष पहलवान का रजिस्ट्रेशन हुआ है। 44 पहलवान प्रतिभा सूची में दंगल में विशेष तरह की मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है,जो उन्नाव के जैतिपुर से मंगाई गई है।
अखाड़े में हल्दी गुड़, बेल, बतासे का पानी भी डाला गया है। इस दंगल में प्रमुख रूप से बाबा लाडी जावेद,जल्लाद सिंह,रेवा थापा, कमलप्रीत महिला पहलवानों में सुरेंद्र,शिवानी चंद्र,विपिन रेनू, खुशी आदि महिला पहलवान भी मौजूद रहेंगे।
इस प्रेस वार्ता में प्राण श्रीवास्तव महामंत्री, जीतू, योगेंद्र, रामचंद्र इंस्पेक्टर नवाबगंज, शिवम पांडे, शांतनु, एडवोकेट विजय त्रिपाठी, एडवोकेट रमेश सूरज पाण्डेय आदि मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here