फतेहपुर,उत्तर प्रदेश। मून फाउंडेशन के संस्थापक, फैज़ान अहमद मून ने समाजवादी पार्टी के फतेहपुर कार्यालय में माननीय सांसद श्री नरेश उत्तम पटेल जी को पत्र लिखकर फतेहपुर में सीयलदा अजमेर जंक्शन ट्रेन संख्या 12987 के स्टॉपेज की मांग की है।
फैज़ान अहमद मून एडवोकेट ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि फतेहपुर वासियों को अजमेर जाने के लिए वर्तमान में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्हें कानपुर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती है। उन्होंने कहा कि फतेहपुर के निवासियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए इस ट्रेन का स्टॉपेज फतेहपुर में आवश्यक है।
श्री मून ने बताया कि फतेहपुर में ट्रेन के रुकने से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि यह शहर के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी योगदान देगा।
इस मांग का समर्थन फतेहपुर के कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया है, जिनमें निसार अहमद, मोइन खान, मोसिन खान, मुजाहिद, सलमान सिद्दीकी, शकील अकबर, अतीक, आतिफ कुरैशी, शानू अख्तर, हवा खान, ज़ुबैर और रफाकत आदि लोग शामिल हैं।
फैज़ान अहमद मून ने उम्मीद जताई कि माननीय सांसद श्री नरेश उत्तम पटेल जी उनकी इस मांग को गंभीरता से लेंगे और फतेहपुर वासियों के हित में उचित कदम उठाएंगे।