फतेहपुर।नवागन्तुक पुलिस अधीक धवल जायसवाल ने शुक्रवार को देर रात्रि सभी थानाध्यक्षों/प्रभारी निरीक्षकों के साथ बैठक करते हुये महिला अपराधों, पीडितों से पुलिस का व्यवहार, अन्य अपराधों को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुये विभिन्न निदेश दिये। पहली मुलाकात में परिचय के साथ शुरू हुई बैठक में पुलिस को क्राईम कंट्रोल पाठ पढ़ाया। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को शासन की मंशा के अनुरूप् अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुये अपराधियों पर नकेल डालने के निर्देश दिये। उन्होने अवैध शराब व अन्य मादक पदार्कों की बिक्री के विरूद्ध अभियान चला कर ऐसे व्यवसायों से जुडे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये। महिला संबंधी अपराधों पर
अपराध समीक्षा बैठक करते नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल।
अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाने की बात कही। इसके अलावा अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ प्रभावी निरोधात्क कार्रवाई करने एवं रात्रि गश्त को तेज करने के निर्देश भी दिये हैं। एसपी ने कहा कि थानो में आने वाले पीड़ित हों या समाज में रहने वाली जनता सभी के साथ पुलिस का अच्छा आचरण होना चाहिये। उन्होने कहा कि सभी थानों के पुलिस कर्मियों को सराहनीय कार्य करने के लिये प्रेरित किया जाये और अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहित किया जाये, जिससे समाज में पुलिस के प्रति एक अच्छा संदेश जा सके। बैठक में जनपद के सभी थाना व कोतवाली के थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षकों के साथ ही सभी क्षेत्राधिकारी एवं अन्य जिम्मेदार कर्मचारी/अधिकारी मौजूद रहे।