सरसौल,कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के करबिगवा रेलवे स्टेशन में रेलवे सलाहकार सिमित के नामित सदस्यों और भाजपाई सदस्यों के साथ स्टेशन में नियमित गाड़ियों के ठहराव,पर चर्चा की गई और प्लेटफॉर्म को उच्चस्तरीय बनाने ,और स्टेशन को विकसित करने के लिए स्टेशन तक अच्छे रोड का निर्माण किया जाए अंडरपास में बिजली व्यवस्था, अच्छी की जाय
करबीगवां स्टेशन अधीक्षक अभिजीत के साथ बैठक में भाजपा सरसौल मंडल अध्यक्ष रमेश कुशवाहा, क्रय-विक्रय सहकारी समिति चेयरमैन राहुल सिंह, भाजपा महामंत्री अवनेश तिवारी, भाजपा महामंत्री राणा नकुल सिंह,और दीपू मिश्रा उपस्थित रहे।