संवाददाता,घाटमपुर। घाटमपुर में एक स्टूल हॉस्टल की बाउंड्री वॉल फांदकर भागे तीनो छात्र गुजरात के सूरत पहुंचे थे, पुलिस को तीनो छात्रों की मोबाइल लोकेशन सूरत में मिली तो घाटमपुर पुलिस छात्रों को लेने सूरत पहुंची है। पुलिस सूरत से तीनों छात्रों को लेकर घाटमपुर के लिए रवाना हुई है। पुलिस के द्वारा विद्यालय प्रबंधन समेत परिजनो को हॉस्टल से भागे तीनो छात्रों के मिलने की जानकारी दी गई है।घाटमपुर पुलिस ने हॉस्टल से भागे तीनों छात्रों की तलाश के लिए सर्विलांस टीम की मदद ली गई थी। सर्विलांस टीम को छात्रों के मोबाइल फोन की लोकेशन गुजरात के सूरत में मिली है। जिसके बाद घाटमपुर थाने के एसआई विशाल कांस्टेबल अरुण के साथ गुजरात के सूरत पहुंचे। जहां उनको तीनों छात्र सकुशल मिल गए है। एसआई विशाल ने घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह को फोनकर हॉस्टल से भागे तीनों छात्रों के सकुशल मिलने की जानकारी देने के साथ बताया कि वह तीनो छात्रों को लेकर वहां से घाटमपुर के लिए निकल रहे हैं! घाटमपुर पुलिस ने विद्यालय प्रबंधन सहित परिजनों को तीनों छात्रों के मिलने की सूचना दी है।