फतेहपुर।02 अगस्त औंग थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री के अंदर मैदा उतारने आये ट्रक से कुचलकर फैक्टरी के सिक्योरिटी गार्ड की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर मृतक के सह कर्मचारियों ने फ़ोन पर परिजनों को दी। जहाँ परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार गोकुल फूड प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में मैदा उतारने आये एक ट्रक के चालक ने वाहन से नियंत्रण खोते हुए ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड सत्येंद्र सिंह चौहान पुत्र ज्ञानेंद्र सिंह 52वर्ष निवासी ग्राम कोरसम थाना कल्याणपुर, फतेहपुर जो ट्रक के सामने कुर्सी में बैठे थे को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस हादसे के बाद भी फैक्ट्री के अधिकारी अपने काम में लगे रहे और निरंतर फैक्ट्री चलती रही। जिससे आक्रोशित लोगों ने फैक्ट्री में तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा भी काटा। घटना की सूचना मिलते ही बिन्दकी एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, औंग थाना पुलिस बल समेत बकेवर व कल्याणपुर थाना पुलिस बल मौके पर पहुँचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के बाद हंगामा शांत कराया। हंगामा कर रहे लोगों का आरोप था कि घटना मैनेजमेंट की गलतियों के कारण हुई है। ट्रक चालक को पहले उनके द्वारा पकड़ा गया था लेकिन बाद में उसको छोड़ दिया।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने घटना की जानकारी देकर बताया कि फॉरेंसिक टीम के साथ औंग थाने समेत अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुँचकर किसी तरह समझा कर शान्ति व्यवस्था कायम की गई है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।
