पुरातन मंदिर की भूमि का टंकी निर्माण के लिए कर दिया फर्जी प्रस्ताव

0
50
Oplus_131072

उन्नाव।ग्राम प्रधान और हल्का लेखपाल ने भूमि प्रबंधक समिति की बैठक आहूत किए बगैर फर्जी तरीके से पानी की टंकी निर्माण के लिए एक पुरातन मंदिर की जमीन का प्रस्ताव कर दिया। गांव के आस्थावान ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से प्रस्ताव खारिज कर पुनः समिति की बैठक बुलाए जाने की मांग उठाई है।

बांगरमऊ क्षेत्र के राजस्व ग्राम चोरहा के ग्रामीणों द्वारा एसडीएम नम्रता सिंह को सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि गांव के निकट बाबा सीधेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर ग्रामीणों के आस्था का प्रमुख केन्द्र है। मंदिर के परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा देवी-देवताओं के अन्य कई मंदिर भी निर्मित कराए जा चुके हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि बीते दिनों गांव के प्रधान और हल्का लेखपाल द्वारा भूमि प्रबंधक समिति की खुली बैठक बुलाए बगैर सदस्यों और ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर कर प्राचीन मंदिर की भूमि का पानी की टंकी के लिए प्रस्ताव कर दिया गया। जबकि इस राजस्व गांव में ग्राम समाज की काफी जमीन खाली पड़ी है। गांव के दिनेश पुजारी, विपिन द्विवेदी, सुरेश, रामचंद्र, राम आसरे, कमलेश कुमार व संतोष कुमार आदि सहित करीब एक सैकड़ा ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से प्रधान द्वारा प्रेषित फर्जी प्रस्ताव खारिज कर पानी की टंकी हेतु अन्य खाली पड़ी ग्राम समाज की भूमि का पुनः प्रस्ताव करवाए जाने की मांग की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here