प्रतिभाशाली छात्र को स्कूल के प्रबंधक ने किया सम्मानित

0
82
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ नगर के मोहल्ला चौघड़ा निवासी छात्र अरिजीत बाग का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) दुर्गापुर में प्रवेश हुआ है। इस विशेष उपलब्धि पर यहां के आरडीएस ग्रुप आफ स्कूल के प्रबंधक द्वारा प्रतिभाशाली छात्र को सम्मानित किया गया।
नगर के मोहल्ला न्यू कटरा स्थित आरडीएस पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह में कुशाग्र बुद्धि और मेहनतकश छात्र अरिजीत बाग को सम्मानित करते हुए प्रबंधक प्रमोद कुमार सैनी ने ने कहा कि बाग उनके शिक्षण संस्थान के छात्र रहे हैं। छात्र ने असाधारण प्रतिभा और शिक्षा के प्रति समर्पण भावना से स्थानीय जन समुदाय को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि छात्र बाग शैक्षिक शुरुआत से ही विनम्र स्वभाव के रहे हैं। शैक्षिक उत्कृष्टता और व्यक्तिगत विकास के उच्च रैंक के माध्यम से बाग की उपलब्धि अन्य छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणादायक है। छात्र ने युवाओं के समक्ष एक अभूतपूर्व उदाहरण प्रस्तुत किया है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के ज़रिए कठिन से कठिन लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। इसीलिए आज पूरा छात्र और शिक्षक समुदाय उनकी इस सफलता का जश्न मना रहा है और आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि वह इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना परचम लहराएंगे। इस अवसर पर प्रबंधक श्री सैनी ने छात्र को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में अनुपम शुक्ला, आशुतोष, तुषार व सुमन राय सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here