फतेहपुर। शहर के गोपालनगर बाबू राधेश्याम डिग्री कालेज के सामने तेलियानी ब्लाक के समीप जेल रोड पर नवनिर्मित गुरूकृपा मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल एंड पैथोलाजी सेंटर का गुरूवार को उद्घाटन हो गया। उद्घाटन के पश्चात उपस्थित अतिथियों व लोगों ने हास्पिटल की सेवाओं को परखा और इसे जनपद के लिए मील का पत्थर बताया। हास्पिटल का उद्घाटन विधि-विधानपूर्वक बुधिया देवी पत्नी रामपाल ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के पश्चात परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। हास्पिटल के संचालक एमबीबीएस, एमडी डा. एसके चौधरी ने
हास्पिटल व पैथोलाजी सेंटर का उद्घाटन करतीं बुधिया देवी।
बताया कि हास्पिटल में सभी सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है। मरीजों की प्रतिदिन कुशल चिकित्सकों द्वारा ओपीडी की जाएगी। साथ ही मरीजों को भर्ती किए जाने के लिए वार्ड की भी सुविधा है। मरीजों के आपरेशन के लिए सभी मशीनों से युक्त आपरेशन थिएटर भी तैयार कराया गया है। उन्होने बताया कि मरीजों की सुविधा को देखते हुए यहां पैथोलाजी सेंटर भी स्थापित करवाया गया है। जिससे मरीजों को जांच के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। इस मौके पर एमबीबीएस, एमडी डा. चंद्रावती, एमबीबीएस डा. के पाल, रामकुमार चौधरी, देशराज चौधरी के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।