संवाददाता,घाटमपुर।डीएवी एनयूपीपीएल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय नेत्र शिविर का सफल आयोजन हुआ शिविर का आयोजन – 31 जुलाई से 1अगस्त को स्कूल में आशा आई केयर के द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ,नेत्र विशेषज्ञ डॉ. योगेश सचान जी और मुजदल्फा मकबूल जी के सहयोग से कक्षावार प्रत्येक छात्र -छात्राओं की आँखों का निशुल्क चेकअप कराया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों के नेत्र स्वास्थ्य की जाँच और जागरूकता कराना है शिविर में चार सौ तेईस छात्रों ने अपनी आँखों की जाँच करवाई। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से बच्चों की दृष्टि का परीक्षण किया। जिसके बाद डॉ योगेश सचान द्वारा छात्रों को आवश्यक निशुल्क परामर्श दिया गया मुजदल्फा द्वारा सभी छात्रों को पोषण की जानकारी से अवगत कराया गया।नेत्र चिकित्सक ने कहा, “बच्चों का नेत्र स्वास्थ्य बेहद उपयोगी है,क्यों कि बच्चों की शिक्षा और जीवन की गुणवत्ता इसी पर निर्भर रहती है। शिविर का उद्देश्य बच्चों में दृष्टि संबंधी समस्याओं की पहचान करना और समय पर सही इलाज मुहैया कराना है!
स्कूल की प्रधानाचार्या प्रियंका गौर ने भी नेत्र शिविर की सराहना की, और कहा, कि “नेत्र शिविर से बच्चों और उनके माता-पिता में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी रही है। भविष्य में हम भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे ताकि बच्चों का समग्र विकास हो सके।”
शिविर में छात्रों,शिक्षकों के साथ अभिभावकों ने भी भाग लिया। सभी ने इस आयोजन की प्रसंशा की,साथ ही आशा आई केयर के प्रयासों की सराहना करते कहा कि इस ऐसे शिविरों से न केवल नेत्र स्वास्थ्य में सुधार होता है, बल्कि जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है! जिससे आम जनमानस का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।