गैजेंस क्लब में रोटरी क्लब ऑफ कानपुर की सभा हुई सम्पन्न

0
85
Oplus_131072

कानपुर।आर्य नगर कानपुर स्थित गैजेंस क्लब द्वारा रोटरी क्लब ऑफ कानपुर की आम सभा सम्पन्न हुयी। जिसमें रोटरी क्लब कानपुर की सदस्यता ग्रहण करने वाले नये सदस्यों का परिचय कराया गया।सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व अध्यक्षों द्वारा किया गया।पूर्व अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में बताया कि रोटरी सिर्फ एक क्लब या संस्था नही अपितु एक अभियान तथासामजिक आंदोलन है जो समूचे विश्व में समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। रोटरी क्लब भारत में ही नही पूरे विश्व में पर्यावरण, शिक्षा,चिकित्सा के साथ सभी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेता है। जिसमें युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में रोटरी से जुड़ना चाहिये। उन्होने हाल में उपस्थित रोटरी सदस्यों के कई प्रश्नों का उत्तर भी दिया।

कार्यक्रम का संचालन रो०राजीव अग्रवाल ने किया। क्लब के अध्यक्ष रो.राजीव अग्रवाल ने सभी अतिथ्यिों का स्वागत किया एवं क्लब सचिव रो०दीपक अग्रवाल ने अग्रिम कार्यक्रमों की भी जानकारी दिया। रो०सुशील कुमार अग्रवाल रो० मनोज गुप्ता रो०रिषभ ओमर रो० जिम्मी भाटिया रो०जसबीर सिंह जुनेजा को क्लब के कार्यक्रम में सहयोग के लिये सम्मानित भी किया गया। तत्पश्चात लकी ड्रा के विजेताओं को गिफ्ट भी प्रदान किये गये।
इस अवसर पर रो.रूफी वकी रो. मुकुल टण्डन,रो.अनुराग कपूर,रो. राजबीर सिंह ग्रोवर,रो.सी०के० अरोड़ा,रो.तौफीक अहमद,रो. सुशील चक,रो०गौरव तिवारी,रो. नवीन गुप्ता,रो.आकांक्षा त्रिपाठी,रो.ललित अग्रवाल,रो. रवि कपूर,रो.अनुराधा शुक्ला,रो. जितेन्द्र अवस्थी,रो.धनपत जैन,रो.चन्द्रदेव तिवारी,रो.विराट गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here