बाइक की रफ्तार अनियंत्रित होने से बाइक सवार चालक की मौत, साथ में सवार व्यक्ति की भी हालत गंभीर,राहगीरों द्वारा बताया गया अगर हेलमेट लगाए होता तो बच सकती थी जान

0
80
Oplus_131072

सरसौल,कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भदासा गांव निवासी राजनीश गुप्ता उम्र लगभग (19) वर्ष पुत्र सुनील गुप्ता उर्फ पुन्नू गुप्ता हलवाई के पुत्र की बाइक अनियंत्रित होने से मौत हो गई, साथी सवारी के रूप में बैठे आलोक पुत्र स्वर्गीय अरविंद कोरी उम्र लगभग 22वर्ष की पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है , मृतक राजनीश गुप्ता के परिजनों के द्वारा बताया गया कि दुकान का सामान लेने के लिए महाराजपुर गया था, महाराजपुर से समान वापस लेकर आते समय बदलवापुर गांव के पास बाइक अनियंत्रित होने से मां जनरल स्टोर से टकरा गई जिससे बाइक चालक राजनीश की मौके पर ही मृत्यु हो गई, साथ में बैठे आलोक कोरी को भी गंभीर चोटे आई हुई है, पुलिस के द्वारा मृतक का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, अन्य घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

मृतक राजनीश गुप्ता फोटो फाइल।

देखे वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here