फतेहपुर। बीते 1 दिसम्बर 2023 को शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश शासन ने सूबे के सभी जिलाधिकारियों को और अपने शिक्षा विभाग कों अपने पत्रांक संख्या 62952-63131 साफ़ तौर पर आदेशित किया था कि सभी परिषदीय विद्यालयों के भवनों एंव परिसर से खींची गई हाई टेंशन विद्युत लाईन हटाए जाने के सख्त आदेश दिया था। लेकिन फतेहपुर जिले के ऐरायाँ विकास खंड के बेंचू का पूरवा मजरे कर्मे पुर के प्राथमिक विद्यालय में आज भी परिसर / भवन के ऊपर से विद्युत हाई टेंशन की तार लटकती नज़र आ रही है।
आख़िर क्या खागा तहसील के सुल्तानपुर घोष पावर हॉउस के जेई उतर प्रदेश के शासनादेश को पालन नहीं करते क्यों, यदि करते हैं, तो अभी तक हाई वोल्टेज लाईन क्यों नहीं हटाई गई, जिस विद्यालय में लगभग सैकड़ा भर बच्चों का पठन – पाठन का कार्य सुचारु तरिके से चल रहा है।वहीं दूसरी तरफ़ प्रधानचार्य एंव ग्राम प्रधान के सहयोगी सुनील कुमार पटेल ने दर्जनों भर कई अधिकारियों को मामले को अवगत कराने के बाद भी नहीं हटाई गई लाईन, किसी दिन कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है, क्योंकि विद्यालय परिसर में बच्चों के प्रार्थना करने एंव खेलने की जगह से हाई वोल्टेज लाईन खींची गई है।