खागा,फतेहपुर।आखिर वह घड़ी आ ही गई जिसका सभी को बेसब्री से था। बुधवार की दोपहर आए घने काले बादलों के बीच तेज बारिश शुरू हो गई। जिससे आमजन को जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई वहीं नगर की जल निकासी व्यवस्था की पोल भी खुल गई। बारिश के कारण नगर के अधिकतर मार्गों पर जलभराव देखा गया। जिससे वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताते चलें कि नगर पंचायत की ओर से बारिश से पहले नाला एवं नाली सफाई अभियान चलाया जाता है, लेकिन यह अभियान कितना कारगर साबित होता है इसका अंदाजा बुधवार की दोपहर हुई बारिश से हो गया। लगभग डेढ़ से दो घंटे तक हुई झमाझम बारिश के चलते नगर के अधिकतर मार्गों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली। नए बस स्टैंड से लेकर पुराने बस स्टेंड तक सड़के जलमग्न हो गई। कमोवेश यही हालत नौबस्ता रोड,
बारिश के बाद नगर की सड़क पर जलभराव।
किशनपुर रोड, सर्राफा बाजार सहित मोहल्ला में भी देखने को मिला। जलभराव के कारण वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल राहगीरों व स्कूल से छुट्टी के समय घर जाने वाले छात्र-छात्राओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सभी लोग जलभराव में हिलोरे मारकर अपने घर जाते हुए दिखाई दिए। स्थानीय दुकानदारों के साथ-साथ आम लोगों ने नगर पंचायत के सफाई अभियान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अभियान चलाते समय सिर्फ इतिश्री कर ली जाती है। नाले व नालियों में जमा सिल्ट को सही ढंग से निकाला नहीं जाता। जिसके चलते यह स्थिति उत्पन्न हो जाती है। अगर लगातार तीन-चार दिन बारिश हो गई तो नगर की स्थित और भयावाह हो जाएगी। आज की बारिश में कई घरों के आंगन तक नाली का पानी पहुंच गया। जिसे निकालने में लोग जद्दोजहद करते हुए दिखाई दिए। इस विषय पर जब ईओ देवहूति पांडेय से बात की गई तो उन्होने बताया कि जल निकासी के लिए सफाई टीम लगाई गई है। जिस मोहल्ले में जल भराव की समस्या है तत्काल जलभराव ठीक किया जाएगा।