उन्नाव आज यूथ बिग्रेड की बैठक में बांटे गये मनोनयन पत्र

0
99
Oplus_131072

उन्नाव।समाजवादी पार्टी कार्यालय उन्नाव में बुधवार को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की प्रथम मासिक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे। इस दौरान नये सदस्यों को मनोनयन पत्र बांटे गये। वहीं जिलाध्यक्ष ने आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर अभी से जुट जाने को कहा।

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की प्रथम मासिक बैठक और मनोनयन पत्र वितरण का आयोजन यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष अंकित यादव द्वारा आयोजित किया गया। जहां सपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि युवाओं का सरकार बनाने में अहम योगदान रहते हैं। पार्टी के सभी युवा अभी से आने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर जुट जाये। जिससे जिले की सभी सीटों पर सपा प्रत्याशी की जीत हो, क्योंकि भाजपा सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है। ऐसे में बढ़ती महंगाई के कारण गरीब और मध्यम वर्गीय लोग अपना परिवार नहीं चला पा रहे हैं। जिसके बाद पीडीए को ध्यान में रखते हुये 51 सदस्यों की कमेटी घोषित की गई। जहां सभी नये सदस्यों को मनोनयन पत्र भी दिये गये। इस मौके पर मोहम्मद दानिश,चंद्रपाल निषाद ,यश राज, मो. इमरान, सुजीत चौधरी,धर्मेंद्र कुशवाहा, विनोद,जितेंद्र,कपिल, शुभम, शिवा,अमन रावत, मुदस्सिर, सोमिल,कल्लू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here