एंटी करप्शन टीम(लखनऊ) के द्वारा चकबंदी लेखपाल और कानून गो रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गया गिरफ्तार

0
92
Oplus_131072

सरसौल,कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एंटी करप्शन टीम के द्वारा नरवल तहसील क्षेत्र के ग्राम टिकरभाऊ निवासी किसान नवल किशोर शुक्ला व नंद किशोर शुक्ला का गांव का नाम चकबंदी में आ जाने के कारण खेत नापने के नाम पर सरसौल स्थित चकबंदी ऑफिस गए थे और प्रार्थना पत्र दिया था इस पर क्षेत्र के लेखपाल सूरज यादव और कानून गो विनोद गौतम ने किसान से संपर्क किया और काफी दिन तक मामले को विलंब करते रहे, बाद में लेखपाल के द्वारा किसान से खेत नापने के नाम पर तीस हजार रूपए देने की बात कही, राशि का बटवारा हर महीने दस ,दस हजार रुपए देने का मामला तय हुआ, बुधवार को नवल किशोर शुक्ल और नंदकिशोर शुक्ला को सरसौल स्थित चकबंदी कार्यालय लेखपाल सूरज यादव और कानून गो विनोद गौतम के द्वारा किसानों को कार्यालय बुलाया गया जैसे ही किसान ने कानून गो और लेखपाल को दस हजार रुपए दिए, तुरंत एंटी करप्शन लखनऊ की टीम के द्वारा लेखपाल और कानून गो को पकड़ लिया गया आरोपित लेखपाल और कानून गो को महाराजपुर थाने लाया गया उनके पास से किसान के खेत के जरूरी दस्तावेज भी प्राप्त हुए

नवल किशोर शुक्ला, नंद किशोर शुक्ला

थाना प्रभारी संजय कुमार पांडे का कहना है, उक्त प्रकरण में में किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम( लखनऊ ) के द्वारा चकबंदी लेखपाल और कानून गो को पकड़ा है , उक्त प्रकरण में विधिक कार्यवाही की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here