फतेहपुर। बिलंदा कस्बे के छोटे-छोटे व्यापारियों को जिला पंचायत द्वारा भेजी गई कर निर्धारण की नोटिस वापस लिए जाने की मांग को लेकर आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग की अगुवई में पदाधिकारी जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे। जहां अध्यक्ष को दिए गए ज्ञापन में बताया कि बिलंदा कस्बे के छोटे-छोटे व्यापारी किसी तरह से अपना जीविकोपार्जन कर रहे हैं। उनको जिला पंचायत अधिनियम 1961 की धारा 121 के तहत शुल्क जमा करने की नोटिस दे दी गई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग व अन्य।
जिससे व्यापारी अत्यंत परेशान हैं। बताया कि कोरोना महामारी के दौरान व्यापारियों का व्यापार लगभग चौपट हो गया है। किसी तरह वह अपना परिवार चला रहे हैं। ऐसी स्थिति में जो कर निर्धारण की नोटिस दी गई है उसे शीघ्र वापस करके व्यापारियों को राहत प्रदान की जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभिनव यादव, महामंत्री अमित शरन बाबी, बिलंदा अध्यक्ष अंकित गुप्ता के अलावा तमाम व्यापारी मौजूद रहे।