अवैध कांटा से तीन ट्रेलर, 380 किलो अवैध सरिया बरामद, सात गिरफ्तार,आईजी की कार्रवाई से पुलिस विभाग में मचा हड़कम्प

0
47
Oplus_131072

फतेहपुर।जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हाईवे पर संचालित एक अवैध कांटा पर रविवार की देर रात्रि मुखबिर की सटीक सूचना पर प्रयागराज परिक्षेत्र के आईजी प्रेम कुमार गौतम ने स्थानीय पुलिस के साथ छापा मार कर बडे़ वाहनों में लदी अलग-अलग तरह की तीन कुन्तल 80 किलो अवैध सरिया बरामद किया। इस कार्यवाही के दौरान अवैध कांटा में मौजूद सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि मौके से भागने वाले तीन शातिरों को शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश अधीनस्थों को दिए हैं। इसके ही पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की लापरवाही मानते हुए थानाध्यक्ष सहित एक उपनिरीक्षक व बीट के एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं।

पकड़े गए अवैध कांटा संचालक व बरामद ट्रेलर व सरिया।

आईजी के अनुसार काफी समय से कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर टेक्सारी बुजुर्ग गांव के समीप संचालित अवैध कांटा पर चोरी की सरिया खरीदने बेंचने के कारोबार की जानकारी मिल रही थी। मुखबिर की सटीक सूचना पर आईजी सीधे रविवार की देर रात कांटा पहुंच गये। इसकी जानकारी जैसे ही जिले के आला अधिकारियों को मिली तो मौके पर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ आदि भी घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने कांटा में खड़े तीन ट्रेलर पर कुल 35 बंडल लदी अवैध सरिया, जमीन पर पड़ी अलग-अलग तरह की चोरी की सरिया, चार अदद लोहे के एंगल, 26 बंडल लोहे का मोटा तार व दो बंडल लोहे के पतले तार के साथ ही तार काटने व तौलने के उपकरण पुलिस ने बरामद किया। छापामार कार्रवाई के दौरान कांटा में मौजूद भारत साब 40 वर्ष पुत्र बुद्दन निवासी रसैया धमना थाना बरही जिला हजारीबाग झारखंड, कृष्णा यादव 40 वर्ष पुत्र शीबू यादव निवासी गडिया थाना राजापुर जिला चतरा, झारखंड, छोटन कुमार यादव 25 वर्ष पुत्र मुंशी यादव निवासी पूराहार थाना बरही जिला हजारीबाग झारखंड, नीलेश कुमार 20 वर्ष पुत्र लल्लन शाह निवासी अलखडीहा थाना मुजरहंट जिला चतरा झारखंड, विनोद कुमार वरिदास 22 वर्ष पुत्र भूनेश्वर रविदास निवासी ईंटखोरी थाना ईंटखोरी जिला चतरा झारखंड, सोभित उर्फ ननका 29 वर्ष पुत्र अतर सिंह भारतपुर थाना थरियांव फतेहपुर, सूरज मौर्या 28 वर्ष पुत्र पप्पू मौर्या निवासी वार्ड नं. 2 अझुवा थाना सैनी, जिला कौशाम्बी को थरियांव थाना में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद ने गिरफ्तार किया। इस दौरान नरेन्द्र उर्फ ननचू पुत्र विजय शंकर पाल निवासी धुमाई ककराजी थाना सैनी, कौशाम्बी, जय सिंह उर्फ बबलू पुत्र युवराज सिंह निवासी गढ़ी थाना खागा, फतेहपुर व कृष्णा यादव उर्फ कुटल्लू पुत्र राजेश सिंह निवासी वार्ड नं. 6 अझुवा थाना सैनी भागने में सफल हो गये।
थानाध्यक्ष, एक उपनिरीक्षक व सिपाही निलंबित

टेक्सारी बुजुर्ग के समीप हाईवे पर काफी अरसे से संचालित अवैध कांटा में चोरी की सरिया आदि की खरीद-फरोख्त की घटना को पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने प्रथम दृष्या थाना पुलिस की अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, स्वैच्छाचारिता व उदासीनता तथा अवैध काम को संरक्षण देना मानते हुए थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक बृजेश यादव एवं बीट के सिपाही अशीष यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here