लापता युवक का नाले में मिला शव

0
48
Oplus_131072

उन्नाव।दही थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजेपुर गांव के रहने वाले एक युवक पिछले 6 दिन से लापता था। रविवार के दोपहर उसका शव डिप्टी सीएम के आवास के बाहर नाले में मिला है। सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने पहचान की है और उन्होंने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा काटा है। मौके पर पहुंची दही थाना पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद परिजनों को समझने का प्रयास किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, राजेपुर गांव के रहने वाला शिव पुत्र स्व. विनोद पिछले छह दिन से लापता था। परिजनों ने घटना की जानकारी दही थाना पुलिस को दी थी और वह उसकी तलाश कर रहे थे। रविवार दोपहर आवास विकास मोहल्ला स्तिथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आवास के बाहर नाले में उसके पड़े होने की जानकारी दही थाना पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाया और घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो उन्होंने पहुंचकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। मृतक की मां ने बताया कि पंद्रह दिन पहले कुछ लोगों से उसका विवाद हुआ था और उन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।मृतक के पिता विनोद की 2 साल पहले कैंसर की बीमारी से मौत हो चुकी है। मृतक तीन भाई है सत्यम, अजय जबकि शिवा दूसरे नम्बर का था। दो बहन शिवानी ओर शिवांगी है। परिजनों ने घंटो देरी तक हंगामा काटा और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। दही थाना प्रभारी निरीक्षक अनुराग सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर परिजनों को समझाया बुझाया और कार्यवाही का आश्वासन दिया है जिसके बाद मामला शांत हुआ हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here