उन्नाव।भगवान शिव के नाम से माना जाने वाले सावन महीने के दूसरे सोमवार को नगर सहित जनपद के विभिन्न मंदिरों के बाहर सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगा रहा। गंगा स्नान के दौरान लोगों की भारी भीड़ रही। इस बार घाटों पर भीड़ होने के चलते पुलिस बल कम रहा।सावन के सोमवार पर नगर के विभिन्न मंदिरों गायत्री शक्तिपीठ स्थित महाकाल शिवमंदिर, पोनीरोड झंडा चौराहा स्थित झंडेश्वर मंदिर, कंचन नगर स्थित कंचनामाई मंदिर, राजधानी मार्ग स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर, सीताराम कॉलोनी स्थित आनंदेश्वर मंदिर, सुभाष नगर, ऋषि आश्रम, चंपापुरवा स्थित शिव मंदिर, गोपीनाथ पुरम भाग्येश्वर मंदिर, देवारा स्थित वीरभद्रेश्वर मंदिर में शाही श्रंगार कराया गया। बांगरमऊ के बाबा बोधेश्वर, फतेहपुर चौरासी के आनंदेश्वर, बूढ़े बाबा,देवारा स्थित वीर भद्रेश्वर मंदिर समेत तमाम शिवमंदिरों में सुबह से शिव भक्तों ने पूजा अर्चना की।श्रद्धालु हाथ में सजी पूजा के थाल जिसमें दीप, धूप, नेवैद्य, धतूरा, बेलपत्र आदि लेकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने उपवास रखा। शिव मंदिरों में भक्तों द्वारा लगाए जा रहे बम भोले के उद्घोषों से पूरा मंदिर परिसर दिन भर गूंजता रहा। वहीं कई स्थानों पर शिवभक्तों ने रूद्राभिषेक का आयोजन करवाया। जिसमें आचार्यों ने विधि विधान भगवान शिव का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक आदि करवाया।सावन के सोमवार को गंगा स्नान का विशेष महत्व है। सोमवार को शुक्ला गंज, नाना मऊ, खेरेश्वर आदि घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान लोगों ने तट पर बालू से शिवलिंग बनाकर भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इसके अलावा तमाम श्रद्धालुओं ने तट पर कथा का श्रवण किया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान-दक्षिणा कर पुण्य लाभ कमाया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर घाटों पर पुलिस तैनात रही और नाव से पुलिसकर्मी गंगा में गश्त करते रहे।सावन के सोमवार में राजधानी मार्ग स्थित श्री दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना हुई। भगवान भोले नाथ का श्रंगार कर आचार्यों द्वारा रूद्राभिषेक किया गया। रूद्राभिषेक के दौरान वहां तमाम भक्त बम बम भोले के जयकारे लगा रहे थे। मंदिरों में भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए वहीं गोकुल बाबा मंदिर में भी हजारों की संख्या में सुबह से ही शिव भक्तों ने दर्शन कर मनोकामना की है।