कानपुर। रविवार नेशनल फेडरेशन आफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर ऑफ़ इंडिया कानपुर मंडल की द्विवार्षिक मंडलीय आम सभा होटल गगन प्लाजा मॉल रोड कानपुर में आहूत हुई।सभा में राष्ट्रीय महासचिव विवेक सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष मनीष रस्तोगी,क्षेत्रीय सचिव संजय शाही एवं कानपुर मंडल के मंडलीय सचिव संतोष कुमार की गरिमामई उपस्थिति रही। उक्त द्विवार्षिक सभा के द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से अध्यक्ष के पद पर अमरप्रीत सिंह एवं मंडलीय सचिव के पद पर जयप्रकाश आनंद का चयन हुआ।
Home कानपुर उत्तर प्रदेश द्विवार्षिक सभा द्वारा अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह एवं मंडल सचिव पर जयप्रकाश आनंद...