पौधे लगाकर बच्चों को नि:शुल्क कॉपी,किताब व बैग का किया गया वितरण

0
41
Oplus_131072

कानपुर।दादानगर कानपुर स्थित शिक्षा सदन स्कूल में पौधे लगाकर बच्चों को नि:शुल्क कॉपी,किताब एवं बैग का वितरण किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गरीब और श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा के लिए शिक्षा सदन स्कूल बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। वही उन्होंने यह भी कहा सभी बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आना है और खेलते खेलते अपनी पढ़ाई पूरी करनी है। आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। चेयरमैन विजय कपूर ने बताया कि शिक्षा से वांछित कोई न रहे अच्छे से अपनी पढ़ाई पूरी करें और अधिकारी बनकर देश का नाम रोशन करे।

इस मौके पर फिडे जोन प्रेसिडेंट डॉ संजय कपूर ने कहा कि बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देना दुनिया का सबसे बड़ा नेक कार्य है। स्कूल में बच्चों को हर प्रकार की सुविधा नि:शुल्क मिल रही है जो की बड़ी उपलब्धि है।
इस मौके पर कई उद्योगपति व स्टेट के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here