फतेहपुर।सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के उद्देश्य से शनिवार को शाह कस्बा स्थित ठा. शिव प्रताप इंटर कालेज व सरस्वती बाल मंदिर में यातायात जागरूकता अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को जहां नियमों की जानकारी दी गई वहीं वाहन न चलाए की अपील की गई। गोष्ठी में यातायात प्रभारी लालजी सविता, समाजसेवी अशोक तपस्वी एवं यातायात पुलिस पहुंची। छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। नाबालिकों
बच्चों को यातायात के नियम बताते यातायात प्रभारी।
के वाहन चलाए जाने पर की जाने वाली कार्रवाई से अवगत कराया। साथ ही दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट लगे वाहन, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आम जन व ड्राइवरों को भारी वाहन बाएं तरफ से चलने और निर्धारित पार्किंग स्थान पर खड़े करने एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।