लहूलुहान अवस्था में मिला महिला का शव,हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

0
62
Oplus_131072

महराजपुर,कानपुर। विकास खण्ड सरसौल के अंतर्गत ग्राम सभा भदासा के मजरा ग्राम भैरमपुर महिला का शव लहूलुहान अवस्था में घर के आंगन में मिला। महिला के गले में धारदार हथियार के निशान पाए गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना महाराजपुर क्षेत्र में स्थित ग्राम भदासा के मजरा भैरमपुर गांव निवासी कन्हैयालाल के तीन पुत्र क्रमशः सोनू,मोनू व मोहित है। जिसमें सोनू और मोनू कानपुर में रहते है। जबकि कन्हैयालाल अपनी पत्नी सुनीता लगभग 59 वर्ष और छोटे पुत्र मोहित के साथ गांव में ही रहते है। शुक्रवार को कन्हैयालाल अपने बेटे मोहित के साथ खेत चले गए थे,शाम को जब बेटा घर वापस आया तो देखा कि घर के आंगन में मां का शव लहूलुहान अवस्था में देख घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटना से सम्बंधित साक्ष्य एकत्रित किया। तत्पश्चात पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतका के पुत्र सोनू द्वारा यह बताया गया कि लगभग तीन वर्ष से मानसिक रोग का इलाज भी चल रहा था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here