प्रमुख संवाददाता कानपुर,पनकी। बाढ़ की स्थिति में राहत व बचाव के लिए पांच स्थानों पर मॉक एक्सरसाइज की गई जिसमें आपदा प्रबंधन के कर्मियों ने राहत कार्य का अभ्यास करते हुए सरसैया घाट पर गंगा में डूबते दो व्यक्तियों को बचाया गया।
इंडियन बॉटलिंग प्लांट पनकी में आग लगने पर चार लोगों को बचाकर आग पर काबू पाते हुए घायलों को अस्पताल भी पहुंचाया गया।
जिला आपदा प्रबंधन ने नगर में पांच स्थानों पर मॉक एक्सरसाइज कराई गई जिसमें मुख्यत:राजस्व,गोताखोर, नाविक,पुलिस,ट्रैफिक पुलिस, स्वास्थ्य विभाग,नगर निगम, जलकल,सिविल डिफेंस,सिंचाई, होमगार्ड आदि के कर्मचारी शामिल रहे।
देखे वीडियो।