गौशाला बनी कब्र शाला ट्रैक्टर में बांधकर गाय के शव को लगाया ठिकाने

0
40
Oplus_131072

उन्नाव।गौशाला बनी कब्र शाला, भूख से तड़प तड़प कर मर रहीं गाय।क्षेत्र में गोवंशो की हालत अत्यधिक दयनीय है, कुछ गौशालाओं को छोड़ दें तो ज्यादातर गौशालायें बेजुबानो के लिए क़ब्रशाला बन चुकी हैं,इसका जीता जागता उदाहरण आज वायरल हो रहा एक वीडियो है।विकास खंड फतेहपुर चौरासी के अंतर्गत ग्राम भड़सर नौशहरा की गौशाला की हकीकत बयां कर ता वीडियो देखकर आप भले ही हैरान रह जाएँ पर जिम्मेदारों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस वीडियो में एक मृत गाय को ट्रैक्टर में बांधकर बड़ी बेरहमी से ले जाया जा रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि अमन लेखनी समाचार पत्र नहीं करता है फिर भी यह वायरल वीडियो उक्त गांव के गौशाला का दृश्य प्रदर्शित कर रहा है इससे साबित होता है कि इस गांव की गौशाला में बन्द जानवरों के साथ क्या बर्ताव हो रहा है।यहाँ चारा-पानी, छाया आदि व्यवस्थाओं का टोटा है।यहाँ अव्यवस्थाओं के चलते पिछले दिनों से कई मवेशियों की मौत हो चुकी है वायरल वीडियो को उच्च अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here