उन्नाव।बांगरमऊ नगर के मोहल्ला गुलाम मुस्तफा-गोल कुआं (माँ हॉस्पिटल) वाली गली में पड़ी विद्युत लाइन पुरानी व जर्जर हो जाने के कारण उसमें आए दिन फॉल्ट होती रहती है जिस कारण मोहल्ले वासी इस भीषण गर्मी में पूरी रात जाग कर काटने पर मजबूर हैं।नगर के समाजसेवी फजलुर्रहमान ने मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री से की गई शिकायत में कहा है कि मोहल्ला गुलाम मुस्तफा-गोल कुआं (माँ हॉस्पिटल) वाली गली में पड़ी विद्युत लाइन (केबिल) पुराना व काफी जर्जर हो गया है जिस कारण आए दिन लोकल फाल्ट होने के चलते मोहल्लेवासी इस भीषण गर्मी में पूरी रात जाग कर काटने पर मजबूर हैं। जबकि यह लाइन हरदोई उन्नाव मुख्य मार्ग पर स्थित सरकारी अस्पताल के सामने रखे ट्रांसफार्मर से जुड़ी है। रहमान ने बताया कि पुरानी व जर्जर विद्युत लाइन (केबिल) बदलवाये जाने के लिए आईजीआरएस के द्वारा व संपूर्ण समाधान दिवस में अनेकों बार शिकायत की गई है लेकिन उक्त समस्या का समाधान अभी तक नहीं किया गया है। बिजली विभाग के अधिकारी शिकायती प्रार्थना पत्रों पर कार्यालय में ही बैठकर मनमाने ढंग से आख्या/ रिपोर्ट लगा देते हैं जबकि उन्हें मौके पर जाकर जांच करनी चाहिए। भीषण पड़ रही गर्मी को ध्यान में रखते हुए उक्त पुरानी व जर्जर विद्युत लाइन को शीघ्र बदलवाये जाने के लिए श्री रहमान ने मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री से मांग की है।