सजेती कस्बे का सचिव बताकर 21 हजार की टप्पेबाजी

0
43
Oplus_131072

घाटमपुर,सजेती कस्बे में एक जाल साज ने खुद को नया पंचायत सचिव बताकर ग्रामीण को आवास दिलाने के नाम पर 30 हजार की मांग की,किसी तरह बातों में उलझाकर कस्बे की ही बैंक में ले जाकर 21हजार रुपए निकलवाकर भाग निकला, ग्रामीण को जब अपनी ठगी का अहसास हुआ तो सजेती थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है, सजेती कस्बा निवासी मुखराम ने बताया कि बीते 4जुलाई को शाम लगभग चार बजे वह अपने घर पर बैठा था तभी एक युवक काली बाइक सवार उसके घर गया युवक ने खुद को गांव का नया पंचायत सचिव बताकर कहा कि अभी तक कार्यरत पुराने सचिव का स्थानांतरण हो गया है और बातों- बातों में फंसाकर आवास दिलाने के नाम पर 30हजार की मांग की, जिस पर मुखराम ने युवक के झांसे में आकर 21हजार रुपए दे दिए! पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ठगी का शिकार कस्बा निवासी मुखराम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here