संवाददाता,घाटमपुर। साढ़ थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर सामने आ रही मवेशी को टक्कर मारते हुए खंदक में जा घुसी हादसे में मवेशी की मौत हो गई, जब कि तीन लोग घायल हो गए सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों पहुंचाया सी एच सी भीतरगांव, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद एक को कानपुर रेफर कर दिया! साढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी घायल कुलवंत सोनकर ने बताया कि वह अपने साथी बरईगढ़ निवासी नीलू व एक अन्य साथी के साथ गोपालपुर जा रहे थे,शराब पी रखी थी, जैसे ही वह साढ़ थाना क्षेत्र के दौलतपुर मोड़ के पास पहुंचे तभी सामने से अचानक सड़क पर भैंस दिखाई दी,जब तक वह कुछ जान पाते वैन अनियंत्रित होकर भैंस को टक्कर मारते हुए खंदक में जा घुसी। हादसे में भैंस की मौके पर मौत हो गई। वही वैन सवार तीन युवक घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में एक युवक को कानपुर हैलट रेफर कर दिया हैं। साढ़ थाना के कार्यवाहक प्रभारी प्रवीण कुमार झा ने बताया कि हादसे में मनियापुर के किसान राजबहादुर की एक भैंस की मौत हुई है जबकि एक भैंस घायल है हादसे में मौके पर मिले घायल युवक को भीतरगांव सी एच सी पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।